इटावा: भागवत कथा के दौरान दबंगों का तांडव, आंबेडकर की तस्वीर तोड़ी, ऑपरेटर से मारपीट
इटावा जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र में आयोजित एक भागवत कथा के दौरान उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब कुछ दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि कथा स्थल के पास स्थापित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरको तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, मौके पर लगे माइक और स्पीकर भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय कथा चल रही थी। अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जब साउंड सिस्टम ऑपरेटर ने माइक-स्पीकर तोड़ने का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कथा को बीच में ही रोकना पड़ा।
सूचना मिलने पर ऊसराहार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने डॉ. आंबेडकर की तस्वीर तोड़े जाने को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया और प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है
