Sat. Jan 10th, 2026

कन्नौज जनपद की जिला जेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ठंड से बचाव के लिए जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को दिए गए कंबलों का इस्तेमाल कर कुछ बंदियों ने रस्सी बना ली और उसी के सहारे जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए।

घटना तब सामने आई जब सुबह की गणना के दौरान 2 कैदी अपनी बैरकों में नहीं मिले। इसके बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया जांच करने पर पता चला कि कैदियों ने कंबलों को आपस में बांधकर एक मजबूत रस्सी तैयार की और रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जेल की दीवार पार कर ली।

जेल अधिकारियों के अनुसार फरार कैदियों की संख्या 2 और पहचान की पुष्टि की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल पहुंचकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।जेल अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला है दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना से जेल प्रशासन हैरान है कि साधारण कंबलों का इस तरह दुरुपयोग कर कैदी फरार होने में सफल हो गए

मामले की जांच जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

👍किसानों के भुगतान को लेकर बनी स्थिति का समाधान, गगन लोधी की पहल से प्रीमियर डेयरी ने किया अंतिम भुगतान अतरौली एमसीओ अतरौली पर प्रीमियर डेयरी से जुड़े किसानों के भुगतान को लेकर उत्पन्न स्थिति पर समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर सकारात्मक एवं समाधानपरक बातचीत की। इस संवाद और पहल के परिणामस्वरूप प्रीमियर डेयरी प्रबंधन द्वारा समस्त किसानों का पूर्ण एवं अंतिम भुगतान कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों में संतोष और खुशी का माहौल है। किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि गगन लोधी के हस्तक्षेप और प्रयास के बिना यह समाधान संभव नहीं था। प्रीमियर डेयरी प्रबंधन ने बताया कि एमसीसी अतरौली पर विगत वर्षों से किसानों को निरंतर, पारदर्शी एवं उचित दर पर समयबद्ध भुगतान किया जाता रहा है। हालांकि डेयरी सचिव द्वारा आवश्यक किसान विवरण (डेटा) उपलब्ध न कराए जाने एवं दूध की मात्रा में कमी को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि अब “ऑन रूट” प्रणाली के तहत सीधे किसानों से दूध की खरीद की जाएगी। इस निर्णय को किसानों के हित में बताते हुए किसानों ने कहा कि प्रीमियर डेयरी समय रहते भुगतान कर अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है और वे आगे भी इसी डेयरी से जुड़े रहना चाहते हैं। किसानों ने समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी आवाज को मजबूती से उठाकर समाधान तक पहुंचाया। इस अवसर पर MPD के GM, AGM, एमसीसी ओनर श्री तरुण कुमार वाष्र्णेय, एरिया मैनेजर श्री उमेश यादव, सेंटर इंचार्ज श्री मोहन, केमिस्ट सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने कंपनी के निर्णय की सराहना करते हुए इसे किसानों के हित में बताया।