Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

जब सोच बदलती है, तो कचरा भी कला बनता है

जब सोच बदलती है, तो कचरा भी कला बनता है”

मुरादाबाद- आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट, मुरादाबाद के तत्वावधान में एस.के. मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल, हरथला में “वेस्ट टू आर्ट” प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस रचनात्मक प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनशीलता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करना था।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घरेलू अपशिष्ट, अनुपयोगी एवं फेंकी जाने वाली वस्तुओं का प्रयोग कर सुंदर, आकर्षक तथा उपयोगी कलाकृतियों का निर्माण किया। इन कलाकृतियों में बच्चों की कल्पनाशील सोच, रचनात्मक प्रतिभा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता अनुज प्रथम , लविका द्वितीय , रचित तृतीय , शुभी और दिव्यांशी को सांत्वना रूप से रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा भटनागर , प्रीति भटनागर ,शिवानी , अंजू ,प्रीति यादव , कशिश , अनामिका, रूपाली प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष /मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रतिभागी छात्र छात्राओ में मयंक ,देवदूत,जुबैर ,वंश , आरध ना , मयंक,शिवम ,शिव ,अंकुश ,लोकेश ,डेविड ,कृष्ण ,अवनि ,दीपांशी शिका ,दीपक ,वृद्धि भटनागर ,खुशी आदि प्रतिभागी रहें।

*पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल*
*प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि मुरादाबाद 9719495954*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *