पहला वनडे – भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया कोहली ने 93 रन बनाए, कप्तान गिल की फिफ्टी; अय्यर ने 49 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 301 रन का टारगेट दिया है। रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए।
जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर 296 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। हर्षित राणा 29 रन बनाकर आउट हुए।
काइल जैमिसन ने 42वें ओवर की पहली बॉल पर श्रेयस अय्यर (49 रन) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 40वें ओवर में विराट कोहली (93 रन) और रवींद्र जडेजा (4 रन) को पवेलियन भेजा। जैमिसन ने रोहित शर्मा (26 रन) को भी आउट किया था। कप्तान शुभमन गिल (56 रन) को आदित्य अशोक ने पवेलियन भेजा कोहली ने संगकारा को पीछो छोड़ा
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस पारी में 42वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा (28016 रन) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैंरोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (26 रन) इस पारी में दूसरा छक्का लगाते ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के 328 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम अब बतौर ओपनर 193 वनडे मैच में 329 छक्के हो गए हैं।
हर बैटिंग पोजिशन को मिलाकर रोहित शर्मा पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। उनके नाम अब तक 357 छक्के हैंन्यूजीलैंड के 3 बैटर्स की फिफ्टी
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 71 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव को एक विकेट मिलाभारतः शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, माइकल रे, अदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क भारत ने छठा विकेट गंवाया, हर्षित राणा आउट 47वें ओवर में भारत ने छठा विकेट गंवाया। यहां पर हर्षित राणा 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस्टियन क्लार्क ने मिचेल हे के हाथों कैच कराया
भारत का स्कोर 250 पार, राहुल नाबाद 43वें ओवर में भारतीय टीम ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। हर्षित राणा ने क्रिस्टियन क्लार्क के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाया और टीम स्कोर 250 पार पहुंचा दिया
जैमिसन ने अय्यर को बोल्ड किया, श्रेयस फिफ्टी चूके 42वें ओवर में भारत ने 5वां विकेट गंवाया। यहां पर श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जैमिसन ने बोल्ड किया। जैमिसन ने अपने पिछले ओवर में कोहली और जडेजा के विकेट लिए थे
काइल जैमिसन को ओवर में दो विकेट, कोहली-जडेजा आउट
40वें ओवर में काइल जैमिसन ने दो बैटर्स को आउट किया। उन्होंने
पहली बॉल पर विराट कोहली को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। विराट 93 रन बनाकर आउट हुए।
आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा को क्रिस्टियन क्लार्क के हाथों कैच कराया। रवींद्र 4 रन बनाकर आउट हुए।
जैमिसन के इस ओवर से महज 5 रन आए। यहां से न्यूजीलैंड की वापसी की उम्मीद दिखी
कोहली-अय्यर में फिफ्टी पार्टनरशिप 34वें ओवर में भारतीय टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। कोहली ने क्रिस्टियन क्लार्क के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाया और टीम स्कोर 200 पार पहुंचा दिया
गिल आउट, शतकीय साझेदारी टूटी
शुभमन गिल रन 56 | गेंद 71
27वें ओवर में भारत के दूसरा विकेट गंवाया। यहां पर कप्तान शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदित्य अशोक ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। इसी के साथ शतकीय साझेदारी टूट गई गिल की 65 बॉल पर फिफ्टी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 25वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 65 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई। गिल ने इंडिया में बतौर कप्तान पहली वनडे हाफ सेंचुरी लगाई है 24वें ओवर में कप्तान गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। गिल ने ग्लेन फिलिप्स के ओवर की 5वीं बॉल पर दौड़कर एक रन लिया और साझेदारी का 100वां रन बनाया। टीम इंडिया ने 39 रन पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया था
