फजलपुर गांव में दर्दनाक हादसा बैल की हमले से 65 वर्ष महिला की मौत अतरौली क्षेत्र गांव फजलपुर में एक बेहतर दुखद और हृदय में रक्त घटना सामने आई है गांव गांव निवासी 65 वर्ष महिला नीलम पत्नी बाबूराम अपने घर के आंगन में बैल को खोलकर अंदर बांध रही थी इसी दौरान अचानक बेल का बेकाबू हो गया और उसका सीन महिला के पेट में जा घुसा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद परिजनों ने अप्रतापरी में महिला को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया महिला की मौत से पूरे गांव में शॉप की लहर दौड़ रही है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिली थी समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी जी पीड़ित परिवार के मिलकर पहुंचे उन्होंने अशोक संपत परिवार को धार बनाया और इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया गगन लोधी जी ने कहा कि है घटना बेहतर पीड़ा दायक है और प्रशासन को पीठ परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करानी होगी ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित रास्ता सहायता की जाए इस लिए अपूरणी छाती से और उबर से उन्हें सहारा मिल
