Sat. May 17th, 2025

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले की कार ने 3 बच्चों को कुचल दिया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई |

गोंडा : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और पार्टी से प्रत्याशी करन भूषण के काफिले की एक कार ने 3 बच्चों को रौंदा ,जिसमें 2 की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है |

कैसे और कहां हुआ हादसा ?

यह हादसा यूपी के गोंडा जिले के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास हुआ है | इस मौके पर भारी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई,और ग्रामीण लोगों ने फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में कर लिया,इस मौके पर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंचा और बच्चों के शव को अपने कब्जे में कर लिया गया है |

पुलिस से ज्ञात सूत्रों के मुताबिक ,यह हादसा करणभूषण सिंह के काफिले की गाड़ी से हुआ है, करण उस वक्त काफिले में मौजूद थे या नहीं,इसकी अभी जांच चल रही है,तहरीर में करण भूषण सिंह का नाम नही है,तहरीर के आधार पर कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है,पुलिस फॉर्च्यूनर कार व कारचालक को हिरासत में लेकर उचित कार्यवाही कर रही है |

खिर कौन है करन भूषण सिंह ?

पिछले साल अपने बृजभूषण शरण सिंह नाम मीडिया जगत में बहुत सुना होगा,बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष और यूपी की कैसरगंज सीट से सांसद हैं,लेकिन कोर्ट में चल रहे केस के कारण बृजभूषण शरण सिंह को तीसरी बार भाजपा ने उम्मीदवार न बनाकर उनके बेटे करन भूषण सिंह को टिकट दिया है, करन भूषण सिंह बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं ,और वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं,

करन भूषण सिंह ने बीबीए और एलएलबी किया और साथ में बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है, करन कैसरगंज सीट से पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं | अब देखना यह होगा की क्या करन भूषण काफिले में शामिल थे या नहीं ?

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *