Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

बागेश्वर बाबा की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर विवाद, दामोदर यादव ने जताया विरोध

बागेश्वर बाबा की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर विवाद, दामोदर यादव ने जताया विरोध

 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा’ पर निकले हुए हैं। यात्रा का उद्देश्य समाज में सनातन धर्म की एकता, सांस्कृतिक जागरण और आध्यात्मिक संदेश का प्रसार बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, इस यात्रा का विरोध भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय नेता दामोदर यादव ने यात्रा को रोकने की मांग की है। यादव का कहना है कि इस प्रकार की यात्राएँ क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर सकती हैं, इसलिए प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए। इस मुद्दे पर प्रशासन भी सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। बाबा बागेश्वर के समर्थकों का कहना है कि यात्रा पूरी तरह धार्मिक और शांति संदेश पर आधारित है, जबकि विरोधी पक्ष इसे राजनीति से प्रेरित कदम बता रहा है। लेकिन बाबा बागेश्वर अब हिंदुओं को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास कर रहे हैं भारत में हिंदू राष्ट्र बनाने की अलख जगाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भी बात करते हैं और भक्तों को हिंदू राष्ट्र की शपथ दिलाते हैं लेकिन सच तो ये भी है बागेश्वर बाबा की इस पदयात्रा में मुस्लिम धर्म के कुछ लोग भी शामिल होकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं सनातन विरोधियों को देखकर कभी-कभी ऐसा लगता है कि अब महासंग्राम होने वाला है। बागेश्वर बाबा की यह पदयात्रा हिंदू राष्ट्र को लेकर एक चर्चा का विषय बन चुकी है इस पदयात्रा में बड़ी-बड़ी महान हस्ती नजर आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *