मेरठ हत्याकांड: सहारनपुर से रूबी बरामद, भाई का भावुक बयान
मेरठ में मां की हत्या कर बेटी को साथ ले जाने वाले आरोपी पारस राजपूत को पुलिस ने सहारनपुर से बरामद कर लिया है। उसके साथ रूबी भी सुरक्षित मिली है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं रूबी के परिवार ने राहत की सांस ली है।
रूबी के मिलने की सूचना मिलते ही उसके बड़े भाई नरसिंह भावुक हो गए। रोते हुए उन्होंने कहा, “मेरी बहन बरामद हो गई है। मेरी बहन पर कोई गलत आरोप न लगाए, न ही उसे बदनाम किया जाए। मेरी मां तो इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन मेरी बहन जिंदा है। उसके लिए लाखों भाई खड़े हैं।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि रूबी के साथ उनका पूरा परिवार और समाज खड़ा है।
नरसिंह ने नेताओं और प्रशासन से भी अपील की कि कोई ऐसा बयान न दिलवाया जाए, जिससे रूबी की छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार पहले ही मां को खो चुका है और अब रूबी की सुरक्षा व सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पारस राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि रूबी पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।
