- काफी समय से राम भक्तो को इंतजार था की कब राम लला के मंदिर का उदघाटन कब होगा और कब वे श्री राम लला के दर्शन करेंगे । साथियों आपको जानकर खुशी होगी की राम लला के मंदिर का उदघाटन होने जा रहा है । लगभग 90 से 99 फीसदी श्री राम लला के मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है बहुत जल्द श्री राम मन्दिर जो की अयोध्या में स्थित है का उदघाटन महज 5से6 महीने के अंदर श्री राम लला के मंदिर के पट खुल जायेंगे आपको बता दे की मंदिर के उदघाटन का समय दिनांक 15 से 24 जनवरी बर्ष 2024 में होना निश्चित हुआ है। जी हां साथियों अब महज 15से24 जनवरी 2024 तक श्री राम लला मंदिर के पट खुलना शुरू होंगे जिसमे सभी प्रकार के मनुष्यों को श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा । जिसकी चर्चा संपूर्ण ब्रह्मांड में है । आगे आपको हम जानकारी देंगे की किस प्रकार होगा श्री राम लला का मंदिर तथा किस किस दिशा में मन्दिर परिसर में क्या है की जानकारी हम आपको देंगे ।