Sat. May 17th, 2025
अतरौली

अतरौली ब्रेकिंग 

 

पिछले कुछ सप्ताह से आपने अतरौली में एक विरोध प्रदर्शन देखा होगा,यह विरोध प्रदर्शन एक अनोखा विरोध प्रदर्शन है जहां कोई भी राजनीतिक लोग शामिल नहीं है,यहां वह सभी ग्रामीण लोग और युवा लोग शामिल हैं जो इस मुहीम को तेज कर रहे हैं,पिछले सप्ताह जब बैठक हुई तो लखनऊ बैठे मंत्री संदीप सिंह जी ने रोड को लेकर हुए विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की और कहा रोड का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह जी का ग्रहक्षेत्र होने के नाते उनके सुपुत्र एटा सांसद राजू भैया जी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं रोड का निर्माण तेजी से शुरू होगा लेकिन उनकी तरफ से हर बार एक बयान और आता है और वो कहते दिखते हैं की ये रोड के लिए नही अपितु 2024 में सांसद की क्षवि खराब करने के लिए विपक्षी चाल चल रहे हैं और यहां राजनीति की जा रही है लेकिन ग्रामीणों के द्वारा फिर से 20 जून को एक आपात बैठक बुलाई गई और उसमे इस टिप्पणी को लेकर रोष दिखाई दिया,ग्रामीणों का कहना है की यहां कोई राजनेता या राजनीतिक लोग नही है,रोड नही तो वोट नहीं मुहिम समस्त युवाओं और ग्रामीणों की जागरूकता का परिणाम है की वो अपना हक यहां के जनप्रतिनिधि से मांग रहे हैं,यदि मंत्री जी को ऐसा लगता है तो वह गलत यहां पर संपूर्ण ग्रामीण और युवाओं की टोली है कोई राजनीति नहीं है यह उनका भ्रम है यदि उनको ऐसा लगता है तो वह खुद हमारे पास आकर देख लें और झूठे आश्वासन अब नही चलेंगे जब तक रोड नही बनेगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा और आगामी चुनावों में हम वोट का बहिष्कार करेंगे, इस बैठक में पुष्पेंद्र लोधी,विशाल लोधी,विनोद बजरंगी, केपी लोधी, गजेंद्र लोधी ,वरिष्ठ पत्रकार मदन कुमार जी सचिन भारद्वाज,टिंकू जिया व अन्य हिंदू संगठन और ग्रामीण लोग मौजूद रहे|

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *