
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक फेक IAS गौरव कुमार सिंहकी गजब कहानी सामने आई है. कभी सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लड़के ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसका शायद ही किसी ने सोचा होगा. लोगों के बीच अपना भौकाल जमाने, पैसें ऐंठने और IAS की तरह प्रोटोकॉल मेंटेन करने के लिए वह महीने के लाखों रुपए खर्च करने लगा. फेक IAS ने धीरे-धीरे करके अपना नेटवर्क फैलाया और 4 राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बना ली. फर्जी IAS ने इस काम में अपने साले को भी साथी बनाया और दोनों मिलकर लोगों से सरकारी काम और टेंडर दिलाने के लिए रुपए ऐंठने शुरू कर दिए. गौरव ने शादीशुदा होने के बावजूद 4 गर्लफ्रेंड भी बनाए है जिसमें की 3 प्रेग्नेंट है. लेकिन फिर एक गलती ने इस पूरे साम्राज्य का भंडाफोड़ कर दिया







Leave a Reply