डिबाई पुलिस की बड़ी सफलता: 6 वर्षीय अपहृता बच्ची सकुशल बरामद, महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
बुलंदशहर- डिबाई थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 6 जनवरी 2026 को कस्बा डिबाई के मंगल बाजार से खेलते समय लापता हुई बच्ची के संबंध में परिजनों की तहरीर पर थाना डिबाई में मु0अ0सं0-12/2026 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
बच्ची की तलाश के लिए अलग-अलग थाना प्रभारियों के नेतृत्व में कुल सात पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई, जिसमें एक महिला मास्क लगाए हुए बच्ची को अपने साथ ले जाती हुई दिखाई दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए गए सघन अभियान के तहत पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए 8 जनवरी 2026 को अपहृता बच्ची को
सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्ता कहकशा पत्नी नौशाल, निवासी मोहल्ला कस्साबान, कस्बा डिबाई, बच्ची को नए कपड़े दिलाने का प्रलोभन देकर अपने घर ले गई थी और रातभर अपने पास रखा। बच्ची की बरामदगी के बाद अभियोग में धारा 127(2)/115(2) बीएनएस एवं 16/17 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रविरतन सिंह सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-श्री रविरतन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई
2-उ0नि0 विशाल प्रताप, उ0नि0 अनिल कुमार, म0उ0नि0 रिचा वर्मा।
3- का0 मोहित कुमार।
