पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी की जयंती पर कंबल वितरण
डिबाई के गाँव उमरारी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर समाजसेवी श्री पनीत लोधी जी, उमरायरी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगला कोळी, कड़ी नगला, नाला सुमाली, नगला विधि एवं जरंगवा सहित आसपास के गांवों के गरीब, असहाय और विभिन्न समुदायों के लोगों को कंबल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्रधान पूर्ण विजय प्रकाश मथुरिया, भू प्रकाश बजाज, विश्व हिंदू परिषद जिला सह-संयोजक, राकेश लोधी, दिनेश सोधी, राजराज सिंह (पूर्व प्राची), सिंह मास्टर, सतेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी पनीत लोधी जी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही बाबूजी कल्याण सिंह जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे प्रेरणादायी बताया।
