सेक्सुअली एक्टिव लोगों के लिए HPV वैक्सीन सुरक्षित, हर महिला के लिए जानना जरूरी
HPV यानी ह्यूमन पैपिलोमावायरस एक बेहद आम यौन संक्रमण है, जो बिना किसी लक्षण के लंबे समय तक शरीर में रह सकता है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, दुनिया भर में अधिकांश सेक्सुअली एक्टिव लोग अपने जीवन में कभी न कभी HPV के संपर्क में आते हैं। यह वायरस खासतौर पर सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ गले, गुदा और जननांगों के कैंसर का भी बड़ा कारण बन सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि HPV वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि प्रभावी भी है — चाहे व्यक्ति पहले से सेक्सुअली एक्टिव ही क्यों न हो। यह वैक्सीन वायरस के सबसे खतरनाक प्रकारों से सुरक्षा देती है और भविष्य में होने वाले संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम कर देती है। हालांकि वैक्सीन पहले लगवाने पर ज्यादा असरदार होती है, लेकिन वयस्क महिलाओं और पुरुषों को भी इससे लाभ मिल सकता है।
डॉक्टरों के मुताबिक, HPV वैक्सीन 9 से 45 वर्ष की उम्र तक ली जा सकती है। इसके साइड इफेक्ट सामान्यत: हल्के होते हैं, जैसे इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या हल्का बुखार। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि महिलाओं को वैक्सीन के साथ-साथ नियमित सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग भी कराते रहना चाहिए।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सही समय पर वैक्सीन लगवाना महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
