आखिरी ओवर में चाहिए थे 6 रन, CSK के इस बॉलर ने फेंका जादुई मेडन, क्रिकेट जगत रह गया दंग
क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक पल अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन जयपुर के डॉ. सोनी स्टेडियम में जो हुआ, उसने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र ने गोवा के मुंह से जीत छीन ली। इस यादगार जीत के हीरो बने युवा तेज गेंदबाज रामकृष्ण घोष, जिन्होंने आखिरी ओवर में असंभव को संभव कर दिखाया।
मैच के अंतिम ओवर में गोवा को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे और उसके पास विकेट भी सुरक्षित थे। स्टेडियम में मौजूद दर्शक गोवा की जीत को लगभग तय मान चुके थे। तभी गेंद थामी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े तेज गेंदबाज रामकृष्ण घोष ने। दबाव के इस पल में उन्होंने एक के बाद एक सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को बांध दिया।
रामकृष्ण घोष ने आखिरी ओवर में एक भी रन नहीं दिया और एक अहम विकेट भी चटकाया, जिससे गोवा की टीम सन्न रह गई। उनकी इस ‘जादुई मेडन’ ने महाराष्ट्र को 5 रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी। मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर रामकृष्ण घोष की जमकर तारीफ होने लगी। क्रिकेट जगत उन्हें भविष्य का बड़ा स्टार मानने लगा है।
