बरेली : पिछौड़ा गावं में यूट्यूबर तस्लीम के घर छापा मारकर पुलिस ने 24 लाख रुपये बरामद किये | पूंछताछ और दस्ताबेजों कि पड़ताल में टैक्स चोरी सम्बन्धी पुष्टि न होने पर आयकर अधिकारीयों ने फ़िलहाल जप्त रकम लौटने के लिए कह दिया है | जांच जरी रहेगी |
पुलिस को सुचना मिली थी कि तस्लीम के घर पर नकली नोट या अवैध तरीके से कि गयी कमाई राखी हुयी है पुलिस ने शनिवार को तस्लीम के घर छपा मारा तो 24 लाख रुपये मिले | स्टोक मार्केट के बारे में विडियो बनाने बाले तस्लीम ने बताया कि वर्ष 2017 में वी टेक करने के बाद चैनल ट्रेडिंग हब 3.0 कि शुरुआत की | उनके चैनल पर 90 हजार सब्स्क्रईबर है | वह अपने चैनल के माध्यम से लोगों को शेयर मार्केट से जुडी जानकारी देते थे | जिससे उन्होंने पिछले साल 1.20 करोड़ का कारोबार किया था | और 40 लाख इनकम टैक्स भी भरा था बरामद नकदी के बारे में बताया कि 6 महीने पहले ही उनकी शादी हुई है | शादी में उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले | नौ लाख रुपये उन्होंने बैंक से निकले थे इसपर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने आयकर विभाग को सुचना दी मौके पर पहुचकर आयकर टीम ने रुपये को थाने में जमा करा दिए | यूट्यूबर को अभिलेख लेकर सोमबार को कार्यालय बुलाया गया | पूछताछ में नकदी के संवंध में जानकारी सही प्रतीत होने पर रुपये लौटने के लिए कहा गया है | अधिकारी ने तस्लीम का आया का जरिया यूट्यूब को बताया |
एक करोड़ से ज्यादा कमाई वाले 13 यूट्यूबर पर पड़े छापे
नई दिल्ली : आयकर विभाग ने हाल में केरल के 13 जाने माने यूट्यूबर के घर व् कार्यालयों पर जाकर छापे मरे थे | यह सभी कासरगोड, थ्रीसूर, अलपुझा, कोट्टयम आदि के रहने बाले है | इनमे अभिनेत्री पर्ल माने शामिल है | इनकी सालाना कमाई 1 करोड़ से अधिक मणि गई है, लेकिन आयकर रिटर्न में इसे नहीं दिखाया जा रहा है | इनके जरिये वनाए गए विडियो में प्रायोजित सामग्री पर सन्देश जताया गया |