G20 शिखर सम्मेलन पहली बार भारत में होने जा रहा है। यह G20 की अठारहवीं मीटिंग होगी जिसकी मेजबानी भारत करने जा रहा है, जो 9 से 10 सितम्बर के बीच दिल्ली मैं होगी । यह भारत के साथ-साथ दक्षिण एशिया में आयोजित पहला G20 शिखर सम्मेलन है। G20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।
भारत की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 को शुरू हुई, जो 2023 की तीसरी तिमाही में शिखर तक पहुंची। राष्ट्रपति पद सौंपने का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जी20 प्रेसीडेंसी का कार्यभार इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो से भारतीय प्रधान मंत्री मोदी को हस्तांतरित किया गया। बाली शिखर. 2022 में इंडोनेशिया ने राष्ट्रपति पद संभाला।
भारत जो अपने मुद्दे जी20 मैं रखेगा वो इस प्रकार है:
हरित विकास, जलवायु वित्त, और जीवन (Green Development, Climate Finance & Life)
तेज, समावेशी और प्रतिरक्षी विकास (Accelerated, Inclusive & Resilient Growth)
एसडीजी पर प्रगति को गति देना (Accelerating progress on SDGs)
तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनाई (Technological Transformation & Digital Public Infrastructure)
२१वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान (Multilateral Institutions for the 21st century)
महिला-नेतृत्व विकास (Women-led development)