Sat. May 17th, 2025

किसान आंदोलन के बाद,विनेश फोगाट का चुनावी स्टंट,राहुल का जलेबी बयान,कुछ भी नही आया काम,क्यों भाजपा के लिए हरियाणा चुनाव नही था आम आइए जानते हैं,कांग्रेस कहां चुकी कहां भाजपा ने अंडरग्राउंड खेल खेला ….

इतना सबकुछ हो जाने के बाद यदि भाजपा की सांस अटक रही थी तो इस राज्य पर,क्योंकि जो एग्जिट पोल थे,वो भी कांग्रेस को फायदा होता दिखा रहे थे लेकिन जैसे चुनाव परिणाम धीरे धीरे सामने आने लगे तो भाजपा बढ़त बनाती रही,लेकिन भाजपा की सांस अभी भी अटकी हुई थी,की कहीं दोपहर होते होते पासा न पलट जाए इसलिए भाजपा के प्रवक्ता,पूरी पार्टी कुछ कहने से घबरा रही थी,तो उधर कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों से अतिउत्साहित दिख रही थी,कभी जलेबी का तो कभी किसान आंदोलन का मुद्दे तो कभी विनेश का चुनाव में उतरना वो भी ओलंपिक से बाहर होने के बाद इन सबको लेकर कांग्रेस आश्वस्त थी की जीत उनकी होगी,वरन हुआ उसके उलट पुलट ही क्योंकि शाम तक 48 सीटे भाजपा अपने नाम कर चुकी थी,और यह आंकड़ा बढ़कर 50 भी हुआ,जो कांग्रेस 11 बजे तक हार नहीं मान रही थी लेकिन बाद में सुनिश्चित होने लगा की अब भाजपा के पाले से मुश्किल ही यह पासा जायेगा,उसके बाद धीरे धीरे भाजपाई भी अपने बयान देने लगे,क्योंकि दोपहर तक तो उनकी भी जान हलक में अटकी हुई थी,जैसे ही दोपहर हुई उसके बाद एक एक करके सबके बयान आए,जिसमे इस चुनाव की हॉटसीट जुलाना विधानसभा जिसकी प्रत्याशी थी विनेश फोगाट और उनके सामने भी एक अच्छा प्रत्याशी भाजपा ने उतारा था,शुरू से लेकर दोपहर तक वह पीछे चलती रही लेकिन दोपहर की बाद उन्होंने बड़ा उलटफेर किया और वह लगभग 5700 वोटों से जीत गई,जैसे ही वह जीती तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे और गोंडा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान आया तंज मारते हुए उन्होंने कहा की अपनी नैया पार लगाकर कांग्रेस को डूबा दिया,इसी प्रकार से भाजपा नेताओं के तरह तरह के बयान आ रहे हैं,अब कांग्रेस के कार्यालयों पर जहां मिठाइयां बन रही थी वहां भी सन्नाटा छा गया,और तो और जो घोड़े रथ मंगाए थे वह भी वापस चले गए,पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की भी जड़ खाली हो गई,

आखिर क्यों हारी कांग्रेस :

चुनावी विशेषज्ञों का मानना है की कांग्रेस इन निम्न कारणों से चुनाव हारी है,मन में अति विश्वाश,जमीन पर रहकर न कार्य करना,केवल रैलियों पर निर्भर रहना,मोहब्बत को दुकान खोलने से हिंदू पक्ष का नाराज होना,जनता के मन को न पढ़ पाना,और भी बहुत से कारण रहे,यदि कांग्रेस को चुनाव जीतना है तो अच्छी रणनीति,अपने साथियों को एक करके रखना होगा,क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है,साथ ही लोगों ने निर्लदीय प्रत्याशियों पर भी भरोसा जताया है,भाजपा के साथ उपमुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला को इस बार बुरी हार का मुख देखना पड़ा,उनकी पार्टी भी खासा कुछ कमाल नहीं कर सकी

नायब सैनी ने जीतकर क्या बोला : वर्तमान के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाजपा की जीत को मोदी की जीत बताया,उन्होंने कहा इस जीत का श्रेय परम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है,जिन्होंने अपनी मेहनत और कुशलता इस परिणाम में अपनी अहम भूमिका निभाई,साथ ही सबसे ज्यादा जो इस जीत का आभारी है वो है हरियाणा की जनता जिसने अपने इस गरीब को बेटे को सरकार रूपी आशीर्वाद दिया है | सभी को बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई |

हरियाणा की जीत पर मोदी ने दिया बधाई संदेश :

हरियाणा का हृदय से आभार!

भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।

#HaryanaChunav #ResultHaryanaachunav #HaryanaachunavElection,

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *