कस्बा वाजिदपुर में प्रत्येक वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन होता है उसके बाद दशहरा वाले दिन क्षेत्र का सबसे विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी ही दूर दराज से दर्शक इसे देखने आते हैं और मेले का लुत्फ़ हुठाते हैं, इसी बीच हमारे संवादाता की वार्ता बरिष्ठ समाज सेवी श्री वीरेश शर्मा से हुई उन्होंने हमें बताया की वाजिदपुर की रामलीला ऐतिहासिक है एवं इसके कलाकार सभी स्थानीय होते हैं। मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव सिंह लोधी ने मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया इस मौके पर श्री अबधेश राजपूत, श्री योगेंद्र राजपूत, श्री रिंकू शर्मा, श्री जयप्रकाश राजपूत जेपी , मेला अध्यक्ष श्री डॉ नन्नूमल राजपूत, श्री प्रेमपाल राजपूत, रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्री विपिन शर्मा टीटू, कोषाध्यक्ष श्री शुभम राजपूत गोलू, श्री अर्चित शर्मा, श्री धर्मेंद्र राजपूत, श्री भोले शर्मा, श्री हरवीर राजपूत सहित सभी अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।