मुंबई यातायात पुलिस को एक संदेश मिला जिसमें २ करोड़ रुपए की सलमान खान से मांग की गई है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी साथ ही पुलिस ने बांद्रा से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।सलमान खान को इस महीने में ये दूसरी धमकी मिली है पहली धमकी पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी जिसमें सलमान खान को 5 करोड़ रुपए देने का बोला गया था और ये मामला बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद और गंभीर हो गया है क्योंकि ये कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसीलिए हुई क्योंकि वो सलमान खान के करीबी है
इसी वजह से सलमान खान को हाई सिक्योरिटी में रखा जा रहा है और गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास सबकी आवाजाही बंद करवा दी गई है। सलमान खान बॉलीवुड स्टार किंग माने जाते है लोग उनके लिए काफी चिंतित है
इसी बीच सलमान की x सोमी अली बोलती है कि सलमान से काफ़ी अच्छे है बिश्नोई सलमान ने तो कैटरीन के साथ कुछ नहीं किया लेकिन ऐश्वर्या को तो सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया था और उनके शोल्डर में फ्रैक्चर भी था और में तो हॉस्पिटल में एडमिट हो गई थी मेरे बैक में इतना पैन था और तब्बू भी मुझसे मिलने आई थी और उनकी आँखें भर आई मेरी हालत देखकर लेकिन सलमान मुझसे मिलने नही आए।