Sat. May 17th, 2025

बाहर घूमना भला किसे पसंद नहीं है और यदि बाहर घूमते घूमते फ्री में रहने की जुगाड हो जाए तो मजा ही आ जाए,लेकिन फ्री की जुगाड करने के लिए कभी कभी व्यक्ति अपराध भी कर देता है | एक शख्स ने होटलों में फ्री रहने के लिए अजीबो गरीब तरकीब निकाली,वह लगभग 300 होटल में ठहरा और 63 होटलों में फ्री रहा और तो और साहब ने होटलों से पैसे भी ऐंठ लिए.और ठगी करने के लिए वो गंदे कंडोम,मरे कोकरोच का इस्तेमाल करता था.

चीन में एक युवक को पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है,उस पर आरोप है कि वह होटलों में जाकर ठगी करता था वह न केवल ठगी करता था बल्कि फ्री भी होटलों में ठहरता था,और ब्लैकमेल करके मुआवजे के तौर पर पैसा ऐंठ लेता था.बताया जा रहा है कि वह कॉलेज में दाखिला लेने के लिए रुपया खत्म होने के बाद युवक ने ऐसी योजना बनाई थी.

क्या कहती है ये रिपोर्ट : साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार – 21 वर्षीय जियांग नामक युवक होटलों में चेक इन करता था,फिर कमरे में मरे कोकरोच, टूटे हुए बाल,गंदे कंडोम जगह जगह फैला देता था,फिर वह होटल की साफ सफाई की बुरी स्थिति को की शिकायत करता था,और मौके का फायदा उठाकर होटल प्रबंधन में पैसे ठगता था और मुफ्त में वहां ठहरता था |

अलग है होटलों को चूना लगाने की कहानी : चाइना के झेजियांग के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 महीनों के दौरान जियांग अक्सर होटलों में रुका,कभी कभी एक ही दिन में तीन या चार अलग अलग होटलों में चेक इन किया,वह छोटी मोटी खामियों का फायदा उठाया करता था या फिर कीड़े मकोड़े,कंडोम,और बाल को कमरे में प्लांट कर होटलों की शिकायत करता था या फिर ऑनलाइन एक्सपोज करने की धमकी देता था | इस तरह वह पहले कमरे में गंदगी फैलाता था फिर उसका वीडियो बनाकर एक्सपोज करने की धमकी देकर मुफ्त ठहरने या मुआवजे की मांग करता था,वह ऐसा तब तक ऐसा करता रहा जब तक कि किसी होटल वाले ने उस युवक की तरकीब न जान ली ,और बाद में पूरी तरकीब जानकर पुलिस में रिपोर्ट कर दी |

स्टाफ ने किया खुलासा : जैसे ही इस व्यक्ति के बारे में पता चला तो इसके बाद ही होटल प्रबंधनों ने एक दूसरे से बातचीत की.फिर जियांग को एक ऐसे ग्राहक के रूप में पहचाना जो ठगी करती था, जिसने कई अलग अलग जगहों पर ठहरने के दौरान इस तरह की शिकायत की थी,होटल स्टाफ ने कहा कि वह कमरों में कथित कीड़े और बालों के बारे में उनकी शिकायत करता था.कई अन्य होटलों के साथ इन घटनाओं पर चर्चा करने के बाद पता चला कि जियांग एक प्लानिंग के तहत ब्लैकमेलिंग और ठगी करता था,इसके बाद पुलिस ने जियांग को गिरफ्तार कर लिया.जियांग की होटल से गिरफ्तारी के बाद जांच प्रारंभिक जांच में 23 पैकेट मिले,जिनमें वे सामान थे जिसका इस्तेमाल वो इस प्रकार की ठगी और ब्लैकमेलिंग के लिए करता था,जांच में पता चला कि पिछले साल से वह 300 से अधिक होटल में था,और 63 होटलों में इस प्रकार का घोटाला किया और लगभग 4.3 लाख रुपए की ठगी होटलों से कर ली |

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *