*नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मनाया गया योग दिवस*
- आज मडराक थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ में नेहरू युवा केंद्र द्वारा योग दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल ने किया। जिससे गांव के बच्चो ने एक साथ में योग किया। योग की शुरुआत वसुधैव कुटुंबकम के साथ की कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स प्रताप सिंह ने किया। प्रिंस प्रताप का कहना है की योग करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचालन होता हैं जिससे दिन भर हमारे अंदर एक नई स्फूर्ति बनी रहती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तनूजा देशराजन ने कहा की योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये ओर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करे। नेहरू युवा क्लब की अध्यक्षा संगीता सिंह का कहना है की योग का हमारे जीवन बहुत महत्व है, इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि योग मन और आत्मा के मिलन का जरिया है, जो वास्तविक सुख प्रदान करता है. 21 जून 2015 को पहला योग दिवस मनाया गया था. संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से योग दिवस हर साल मनाया जाता है। इस भागदौड़ भरे जीवन में योग ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है इस मौके पर उपस्थित लोग तन्वी अग्रवाल, महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय, पुलकित पाठक, आशीष, वंशिका, रोहित, तन्मय