जनपद हाथरस के सिकंद्राराऊ क्षेत्र में शनिवार की शाम को अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पर कार्यवाही की गई | रिंकू गुप्ता ने डीएम को शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया कि वाजिदपुर में विकास गुप्ता एवं मिथुन गुप्ता छोटे सिलेंडरो में गैस भरकर बेच रहा था । जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएसओ ध्रुवराज यादव और नायब तहसीलदार ने मौके पर छापेमारी की। टीम को 16 भरे और 9 खाली सिलेंडर मिले। इसके अलावा गैस रिफिलिंग का उपकरण, पाइप, रेगुलेटर, और छोटे सिलेंडर भी बरामद हुए।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी तीन किलो और पांच किलो वाले वाले सिलेंडर में गैस रिफिल करता था । आपूर्ति विभाग ने दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।