पहलगाम आतंकी हमला बड़ी खबर :
बीते 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है,दोनों ही तरफ से युद्ध की तैयारियां की जा रही है,एक तरफ पाकिस्तान अपने देश में नई नई योजना नई बैठकें कर रहा है तो वहीं भारत ने भी अब नई नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं,5 मई को भारत के गृहसचिव ने यह आदेश जारी किया कि अब से ठीक 1 दिन बाद अर्थात 7 मई को मॉक ड्रिल किया जाएगा,जिसमें 7 मई को नागरिकों को और सभी सुरक्षाकर्मियों को युद्ध में कैसे अपना बचाव करें,क्या करें,क्या न करें जैसी सुरक्षा संबंधी चीजें सिखाई जाएंगी,साथ जैसे जंग होने से पूर्व सायरन बजता है ठीक उसी प्रकार से सायरन बचेगा और यह सायरन देश के 244 जिलों में बजेगा,इसके बाद सभी को सतर्क किया जाएगा और ब्लैक आउट भी किया जाएगा |
क्या होता है ब्लैक आउट ?
ब्लैक आउट का अर्थ होता है कि जब दो देश आपस में युद्ध कर रहे हैं हो तो ब्लैक आउट करवा दिया जाता है,जिससे कि दुश्मन देश यह पता न कर पाए कि यहां की रिहायशी इलाका तो नहीं है,यदि दुश्मन को रिहायशी इलाके का पता चल जाता है तो वहां पर हमला होने की आशंका बढ़ जाती हैं,इसलिए घरों से लेकर,दुकान,बिजली,गाड़ियों की सभी की लाइट बंद करवा दी जाती है,बिल्कुल घना अंधेरा जिससे कि कोई भी हमला उस जगह न हो जिस जगह जनता रहती हो.
7 मई को होगी मॉक ड्रिल : भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी|
उत्तर प्रदेश के कौन कौन से जिलों में होगी मॉक ड्रिल :
उत्तर प्रदेश को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है इसलिए दिल्ली NCR से सटे इलाके ( संभवतः) पूरे उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल की जाएगी,उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी राज्य के जिलों को आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी स्थिति से निपटने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं |
मॉक ड्रिल की तैयारी जम्मू कश्मीर में भी पूरी हो चुकी है, डल झील पर नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा |