Tue. May 13th, 2025

 

Bulandshahar News

20 वर्ष से जर्जर पड़े स्कूल का विधायक ने किया फैसला,5 लाख रुपए देने की घोषणा.

 

 

बुलंदशहर : खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की विधानसभा डिबाई के ग्राम पिपलिया नगला की जहां क्षेत्रीय विधायक सीपी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पिपलिया नगला में 20 वर्ष से जर्जर हालत में पड़ा विद्यालय को फिर से सही कराने और उसको सुचारू रूप देने के लिए ग्रामीणों ने जोर दिया उसके बाद विधायक द्वारा फैसला लिया गया जिसे संपूर्ण ग्रामीणों ने अपनाया |

कहां थी कमी ?

यदि विद्यालय की हालत को देखा जाए तो वह विद्यालय काफी जमीन में बना हुआ है और लोगों का कहना है कि यह जमीन शिक्षा को अग्रसर करने के लिए गांव के ही लोगों ने दान में दी थी जिससे उनके गांव के लोग भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें, विद्यालय काफी अच्छा भी चला,कई लोग जो इस विद्यालय से पढ़कर निकले वह आज कामयाबी के शिखर पर हैं लेकिन इस विद्यालय को किसी की नजर लग गईं और यह धीरे धीरे ठप होता गया और लोगों द्वारा बताया गया कि यह विद्यालय 20 वर्ष से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है ,लोगों यह भी कहना है कि  जब गांव के लोगों की कमेटी इस विद्यालय को चला रही थी तब यह विद्यालय उच्च कोटि का था लेकिन जैसे ही इसकी नजर अन्य शातिर लोगों पर पड़ी तो विद्यालय ठप हो गया |

विद्यालय के प्रबंधक ने फैसले में दिया इस्तीफा ! 

पिपलिया नगला में स्थित विद्यालय के प्रबंधक करतार सिंह थे,जिनकी देख रेख में यह विद्यालय फल फूल भी रहा था,लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि विद्यालय की दूसरी कमेटी बनी और गांव के लोग उस कमेटी से नदारद हो गए,ग्रामीण लोग प्रबंधक करतार सिंह से काफी नाराज दिखे जिसके बाद ग्रामीणों ने उनका इस्तीफा इस विद्यालय के पद से माँग लिया,लेकिन करतार सिंह ने भी एक शर्त रखी कि वे इस्तीफा तब देंगे जब विद्यालय के कटे पेड़ो के पूरे पैसे सभी के सामने रख दिए जाएंगे.ग्रामीणों ने खर्च की गई रकम के अलावा वो सारी रकम सामने रख दी और उसके तुरंत बाद ही विद्यालय के प्रबंधक करतार सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया.

फैसला होते विधायक सीपी सिंह ने कर दी बड़ी घोषणा ! 

जैसे ही करतार सिंह का इस्तीफा लिखा गया वैसे ही विधायक सीपी सिंह ने विद्यालय की हालत को देखते हुए और शिक्षा बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से 5 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी.जिससे ग्रामीण लोग अति प्रसन्न होकर विधायक को धन्यवाद देने लगे,विधायक सीपी सिंह ने कहा कि वह ग्रामीणों के साथ हर समय तैयार खड़े है,यदि किसी को कोई भी समस्या हैं तो एक दिन गांव जानचौपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा,वह विद्यालय के विकास और यह दोबारा से कीर्तिमान स्थापित करे उसके लिए ग्रामीणों से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.इस बैठक में मुकेश कुमार ( LBS),सोमवीर सिंह, कल्याण सिंह ( प्रधान ),कई अन्य लोग शामिल रहे.

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *