Sat. May 17th, 2025

Table of Contents

टाइटैनिक जहाज के अवशेष देखने गए 5 अरबपतियों की मौत Titan Subamarine,Titanic



नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों जैसा कि आपको पता है कि टाइटेनिक जहाज को देखने गए 5 अरबपतियों की खोज में पूरा अमेरिका फ्रांस और कनाडा लगा हुआ था, जिस पनडुब्बी में 5 अरबपति सवार थे उसका नाम टाइटन पनडुब्बी था जो कि बहुत ही महंगी पनडुब्बी थी क्योंकि इसका जो टिकट था एक यात्री का दो करोड़ रुपए लगभग जितने भी यात्री उस में बैठे थे जो एडवेंचर से एडवेंचर को देखने गए थे टाइटेनिक कैसे डूबा था उस जहाज को उसके अवशेष को देखने गए थे उन्होंने अपनी एक सीट के लगभग दो करोड़ रुपए दिए थे तो साथियों जो लोग वहां पर गए थे वह लोग अब जिंदा तो नहीं बच पाए हैं लेकिन उनके अवशेष मिले हैं और पूरी घटना क्या है आइए जानते हैं 1912 में समंदर में डूबे टाइटेनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए 5 अरबपतियों यात्रियों की मौत हो चुकी पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव दल लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे हुए थे u.s. कोस्ट गार्ड ने बताया कि गुरुवार 22 जून को उसका मलबा टाइटेनिक शिप के पास मिला जिसके बाद पनडुब्बी की हॉनर कंपनी ओसन गेट ने हादसे की पुष्टि की है रिपोर्ट के अनुसार ओसन गेट कंपनी ने अपने बयान में कहा है हमने टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों को खो दिया इस हादसे पर हम शोक व्यक्त करते हैं दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उन पांचों यात्रियों के परिवारों के साथ हैं हालांकि यह दुखद है और यह दुखद हादसा हुआ है इस बारे में कंपनी ने अभी विवरण नहीं दिया है खुद खोज कर्ताओं का मानना है जो पनडुब्बी रविवार 18 जून की सुबह 6:00 बजे उत्तर अटलांटिक महासागर में अपनी यात्रा के दौरान लापता हुई थी उसके चालक दल के पास 4 दिन के लायक ही ऑक्सीजन थी गुरुवार सुबह वह ऑक्सीजन खत्म हो गई थी 5 दिनों तक चलती रही लेकिन नहीं बचा पाए खोजी टाइटन पनडुब्बी के लापता होने की सूचना मिलते ही अमेरिका ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों के खोजकर्ता ओं की टीम सर्च में लगी हुई थी हालांकि चार दिनों तक किसी को समुद्र में पनडुब्बी नहीं मिली सर्च ऑपरेशन को 96 घंटे बीत चुके थे और जैसा कि पहले बताया गया था कि पनडुब्बी में 4 दिन लाइन की 96 घंटे की ऑक्सीजन बची हुई थी वह खत्म हो चुकी थी कोस्ट गार्ड ने एक बयान जारी किया कि मध्य अटलांटिक सागर में टाइटैनिक जहाज डूबा हुआ था उसी के पास उन्हें पनडुब्बी का मलबा मिला है हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मलवा उसी पनडुब्बी का है जो 18 जून 2023 को लापता थी

आखिर हादसे की क्या वजह रही कैसे पनडुब्बी डूब गई ?

पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह को जानने की कोशिश की जा रही है एक रिपोर्ट में बताया गया कि लापता पनडुब्बी में 10 साल पुराने गेमिंग  कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया था जिसने काम करना बंद कर दिया होगा वही कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पनडुब्बी जब गहराई में जा रही थी तो उसमें  तकनीकी खराबी आ गई होगी और यह भी हो सकता है कि वह टाइटेनिक जहाज के मलबे से टकराकर फस गई होगी

क्या-क्या मिले सबूत ?

जुटाई गई सबूतों का अभी मूल्यांकन किया जा रहा है अमेरिकी अधिकारियों ने 22 जून को एक ट्वीट कर हादसे के बारे में बताया उन्होंने कहा कि वह संगीत की टाइटन पनडुब्बी को खोजने का अभियान अब समाप्त कर दिया गया है उसमें 5 अरबपति यात्री सवार थे दुर्भाग्यवश वह अब जिंदा नहीं है बरहाल मां से जुटाई गई साक्ष्यों के आधार पर जानकारी का मूल्यांकन किया जा रहा है पनडुब्बी के ओनर ने हादसे पर दुख जताते हुए उसमें सवार लोगों को सच्चा खोजकर्ता बताया और कहा कि यात्रियों में खोज करता हूं में अद्भुत साहस और महासागरों की खोज के लिए खासा जुनून था

आखिर कौन थे वह 5 अरबपति जो पनडुब्बी में सवार होकर टाइटैनिक जहाज को देखने के लिए गए थे ?

तो साथियों Submarine में सवार पांचों अरबपति यात्री टाइटेनिक जहाज के अवशेष को देखने के लिए गए थे उस पनडुब्बी में ब्रिटिश पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद एग्रो कॉर्प के उपाध्यक्ष और उनका बेटा सुलेमान ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग फ्रांसीसी पर्यटक पॉल हेनरी नदियों लेट और पोषण रीट के सीईओ ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश वार थे

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *