प्रधानमंत्री का कहना है की हरियाणा की जनता ने हर जगह कमल खिला दिया और कांग्रेस के मंसूबों को नाकाम कर दिया इन लोगो ने अग्निवीर योजना को लेकर बहुत से जवान को भड़काया लेकिन ये नाकामयाब रहे । साथ ही ये भी कहा की भाजपा की जहा सरकार बनती है वहा पर लोग उन्हें फिर से सत्ता में लेकर आते है लेकिन जहा पर कांग्रेस की सरकार बनती है उन्हे दुबारा वहा की जनता नही चुनती क्योंकि वह जानती है की इन्होंने अपने कार्यकाल में कोई कार्य नहीं करवाया तो जनता उन्हे दुबारा नही मौका नही देती।साथ ही उन्होंने हरियाणा में 90 सीटो में से 48 सीटो पर जीत दर्ज की है और बहुमत से हरियाणा में अपनी सरकार बनाई।