Aligarh News : *नेहरू युवा केंद्र ने चलाया कैच द रैन अभियान, लोगों को किया जागरूक*
नेहरू युवा केंद्र अलीगढ द्वारा धर्म समाज कॉलेज में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रैन अभियान चलाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पानी बचाने को अवगत कराने के चौपाल, चित्रकला प्रतियोगिता, नाटक किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर धर्म समाज कॉलेज के प्राचार्य/प्रभारी प्रो बिना अग्रवाल रही। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य बिना अग्रवाल एवं तन्वी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अगर युवा जागरूक होगा तो वो पूरे समाज को जागरूक कर सकेगा। प्रो कृष्ण कुमार ने बरसात के पानी को एकत्रित करने के तरीके बताए। प्रो बिना अग्रवाल ने कहा की लापरवाही से आज पानी का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। हम सभी लोग मिलकर ही पानी के दुरुपयोग को रोक सकते हैं।प्रो राजीव कुमार ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बने और देशहित में अपना योगदान दें। चित्रकला प्रतियोगिता में सुहानी ने प्रथम स्थान, हिमांशी सेनी ने द्वितीय स्थान व मेघा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद नाटक का मंचन आदित्य कुमार, शुभम्, संगीता, तनु मिश्रा, मोनिका मिश्रा, मोंटी सेनी, सत्येन्द्र, कंचन, यथार्थ सैनी, मनमोहन पाठक आदि द्वारा मिलकर किया गया।
- जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल जी ने रिसोर्स पर्सन और भाग लेने वाले सभी युवाओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ कृष्णकुमार्, डॉ विपिन शर्मा, प्रो दिलीप गुप्ता,प्रो जेपी गुप्ता,प्रो पूनम जैन, प्रो मधु बाला, धनंजय उपाध्याय, संगीता राजपूत आदि शामिल रहे।