बुलंदशहर ब्रेकिंग : डिबाई में करंट लगने से 36 वर्षीय बिजली कर्मचारी की मौत.

आजकल आप बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के नए नए विडियो नई नई खबर सुन ही रहे होंगे हाल ही में उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ती समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री भी उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के आला अफसरों से काफी नाराज भी दिखे वहीं अब खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की विधानसभा डिबाई के ग्राम इशनपुर से आ रही है,की ग्राम निवासी भगवान स्वरूप जिनकी आयु करीबन 36 वर्ष है,वह बिजली का कोई कार्य ग्राम पोखरपुर में कर रहे थे,ग्राम पोखरपुर में कार्यरत भगवान स्वरूप तार जोड़ने या हटाने का कार्य कर ही रहे थे कि अचानक से बिजली का करंट उनके शरीर में दौड़ गया और उनकी मौके पर मौत हो गई,मौत की खबर लगते ही ग्राम एकजुट होने लगा और शोक की लहर दौड़ गई,गांव के सभी लोगों में गुस्सा था,आक्रोश था,और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई कर्मचारी की मौत पर लोग संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए नजदीकी बिजलीघर ( फीटर ) पर जाकर एकत्रित होने लगे जैसे ही यह खबर पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस भी दल बल के साथ बिजली घर पर पहुंच गया जिससे कि कोई
और बड़ी घटना न घटे,ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया कि सुबह के समय में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,जैसे ही शव का पोस्टमार्टम हुआ और शव गांव लाया गया तो पूरे डिबाई में एक सनसनी सी फैल गई और लोगों का हुजूम भी उमड़ने लगा,जिसके चलते भारी पुलिस बल भी गांव के आसपास तैनात कर दिया गया,शव के आते ही परिवारजन फूट फूट कर रोने लगे और गांव में गमगीन माहौल था साथ ही ग्रामीणों का गुस्सा SSO और JE पर फुट पड़ा जहां वह उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे विधायक सीपी सिंह लोधी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए और मौके पर ही थाना प्रभारी रविरतन सिंह को परिजनों ने दोषियों के खिलाफ तहरीर दी,जिसके बाद तुरंत FIR अंकित की गई,और दोषियों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है.
क्या लिखा है दी गई तहरीर में ?
दी गई तहरीर में परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं

दी गई तहरीर में SSO और JE पर परिजनों ने आरोप लगाया है,और दोषियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है,जिसकी जांच पुलिस विभाग ने शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंचे विधायक ने दी सांत्वना और दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा !
जैसे ही इस प्रकरण का विधायक सीपी सिंह लोधी को लत चला तो वह भी ग्राम ईशनपुर पहुंचे और जो लाभ मृतक की पत्नी को दिए जाएंगे वह इस प्रकार हैं
मृतक की पत्नी को दिलवाए जाने वाले लाभ:
1. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत धनराशि।
2. Vidhva pension
3. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
4. विद्युत विभाग से मासिक पेंशन योजना
5. विद्युत विभाग से बीमा राशि
6. विद्युत विभाग से अतिरिक्त धनराशि









Leave a Reply