Sat. May 17th, 2025

Bulandshahar Topper Up board,Uttar pradesh Board Exam Result,

Bulandshahar News : भावना का जिले में तीसरा तो वान्या का आया दूसरा स्थान,नमन ने भी किया कमाल

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश : आज उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमें यश प्रताप सिंह ने प्रदेश टॉप किया है,साथ बुलंदशहर जिले के कस्बे  डिबाई के छात्रों ने भी जिले के टॉप टेन में स्थान पाया है जिसमें त्रिवेणी दत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रा कुमारी भावना पिता श्री यतेंद्र सिंह लोधी ने इंटरमीडिट परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं नरौरा के अतुल ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया,हाईस्कूल में विद्या मंदिर की ही छात्रा वान्या कुमारी पिताश्री योगेन्द्र सिंह ने 93.7 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही हाईस्कूल में ही 91.83 अंक पाकर तलवार निवासी नमन ने जिले में नौंवा स्थान प्राप्त किया,भावना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और अपने माता पिता को दिया है साथ वह डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं तो वहीं गणित में 99 अंक हासिल करने वाली वान्या सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन देश की तकनीकी को आगे बढ़ाने का काम करना चाहती हैं वहीं नमन भी इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहते हैं,विद्यालय की सफलता के बाद जब प्रधानाचार्य राहुल चौधरी से पूछा तो उन्होंने कहा यह तीनों बच्चे बहुत मेहनती हैं,हम इनके भविष्य को लेकर शुभकामनाएं देते हैं और यह कामना करते हैं कि जो भी यह बनना चाहते हैं उनके सपने पूरे हों और हमारा विद्यालय केवल 1 या 2 नहीं बल्कि 100 टॉपर निकाले इस कार्य को करने में हम प्रतिबद्ध हैं |

स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं : जिले में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टॉपर्स का फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन के सदस्य वीके राय के साथ अन्य लोगों ने भी विद्यालय की सफलता पर सभी अध्यापकों और छात्रों को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की |

2023 में विद्या मंदिर की दो छात्राओं ने किया था जिला टॉप :

डिबाई के त्रिवेणी दत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर का हर वर्ष परिणाम शानदार रहता है,अगर पिछले वर्ष को हटा दिया जाये तो 2023 में एक साथ दो छात्राओं ने जिला टॉप किया था |

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *