Sat. May 17th, 2025

बुलंदशहर : कहते हैं मृत्यु जब आती है तो अपने साथ केवल लोगों से जुड़ी बातें,प्रेम भाव,और विचार छोड़कर जाती है,पिता जब पुत्रों के कंधों पर होता है तब पिता उन चीजों को समेट कर अपने साथ ले जाता है जो उनके पुत्रों ने नाम रोशन कर कमाई हैं,ऐसा ही दृश्य देखने मिला डिबाई से सपा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हरीश लोधी के पिता के निधन पर जहां पूरी विधानसभा के लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी |

काफी दिनों से बीमारी से ग्रसित हरीश लोधी के पिता श्री छत्रपाल सिंह का आकस्मिक निधन हो गया,वह 85 वर्ष के थे,जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली तो हरीश लोधी के निज निवास दानपुर पर लोग श्रद्धांजलि देने आने लगे जहां अतरौली,नोएडा,बुलंदशहर, डिबाई के जाने माने लोग भी इस दुख की घड़ी में हरीश लोधी के पूरे परिवार के साथ खड़े रहे ,अन्तिम यात्रा दानपुर से अनूपशहर पूरे जनसैलाब के साथ पहुंची जहां हरीश लोधी के बड़े भाई सुदेश लोधी ने पिता को मुखाग्नि दी |

विधायक सीपी सिंह भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने : जैसे ही यह खबर क्षेत्र के लोगों में फैली तो लोग काफी दुखी थे साथ में वो यह भी देखना चाह रहे थे की भाजपा से विधायक सीपी सिंह सपा के पूर्व प्रत्याशी के यहां जाएंगे की नही लेकिन डिबाई विधायक ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर एक अच्छा संदेश विधानसभा में दिया,दुख की घड़ी में पार्टियां,राजनीति मायने नही रखती इसी को मन में रख वह भी अंतिम यात्रा में शामिल रहे साथ ही सपा के भाजपा के और किसान यूनियन के तमाम नेताओं ने हरीश लोधी के पिताजी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की |

अखिलेश यादव ने भी जताया शोक :

हरीश लोधी के पिता के निधन की खबर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में फैलते ही सोशल मीडिया के जरिए उनके पिताजी को लोग सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि देने लगे इसके बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर शोक संदेश जारी कर कहा गया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने डिबाई विधानसभा से समाजवादी पार्टी के श्री हरीश लोधी के पिताजी श्री छत्रपाल सिंह (85 वर्ष) के निधन पर गहरा शोक जताया है। श्री अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *