बीते कई दिनों से दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रदूषण की मार झेल रहे थे,लेकिन शरद ऋतु के आगमन से अब प्रदूषण स्तर में भी गिरावट आई है,बुलंदशहर भी कई महीनों से प्रदूषण से पीड़ित था और लोगों सांस के साथ जहरीले हवा भी ग्रहण कर रहे थे लेकिन बीत दिन हुई बूंदाबांदी से हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है,यहां तक कि प्रदूषण का AQI भी अब 100 से नीचे चला गया है जिससे शहर के लोग अब साफ हवा में सांस ले पा रहे हैं ,पिछले कई दिनों से बुलंदशहर में प्रदूषण का स्तर 200 से भी ऊपर चला गया था जहां सर्वाधिक AQI 267 मापा गया था | जब से दिसंबर माह की शुरुआत हुई है तब से AQI में गिरावट दर्ज की गई है और अब बुलंदशहर का AQI 61 दर्ज किया गया है,जो कि बहुत ही साफ और शुद्ध माना जाता है,और लोग भी खुलके शुद्ध हवा ले पा रहे हैं |


बुलंदशहर में इस महीने का क्या था AQI :
1 दिसंबर से 8 दिसम्बर तक बुलंदशहर का AQI 223 से 61 पर आ पहुंचा,जो कि बेहद शानदार आंकड़ा है प्रदुषण स्तर में गिरावट को लेकर |

क्या बोले प्रदूषण बोर्ड के नियंत्रण अधिकारी ?
बूंदाबांदी होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है | इससे पहले बारिश के दिनों में AQI 100 से कम रहा | – गीतेश चंद्रा, एएसओ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
