सीमा हैदर : ATS में अब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा के फुफेरे भाई विनय को नोएडा तलब किया गया है । क्युकी उस पर सचिन और सीमा की मदद करने का शक है।
सचिन मीणा जोकि अहमदगढ़ के गांव बड़ाबास में रिश्तेदारी है । यहां उसकी बुआ परिवार के साथ रहती है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों सचिन मीणा ने अपने फुफेरे भाई विनय से भी पाकिस्तानी महिला हैदर के संबंध में संपर्क किया था । रविवार को नोएडा एटीएस अहमदगढ़ पहुंची थी। वहां से दो सगे भाइयों को ले गई । दोनों भाई अहमदगढ़ में कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं। बताया गया है कि उन्होंने ही सीमा हैदर के फर्जी कागज तैयार किए थे। इसके बाद टीम ने सचिन के फफरे भाई के घर जाकर पूछताछ की थी। उस समय विनय घर पर नहीं था इसके बाद उसे फोन कर नोएडा बुलाया है।