रोहिणी के crpf स्कूल के बाहर हुए बम विस्फोट में दीवारों पर दरार आ गई थी जिसमें पुलिस तहकीकात कर रही है और उसमें छह संदिग्धों की पहचान हो गई है
इस बम विस्फोट मामले में ये अनुमान लगाया जा रहा था कि ये बम देसी तरीका से बनाया गया था लेकिन इसका मकसद क्या था क्यों बम विस्फोट किया गया इसपर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है पुलिस अब तक 100 लोगों से पूछताछ कर चुकी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस बम विस्फोट में किसी को चोट तो नहीं आई थी लेकिन कार के शीशे और दुकानों के होर्डिंग टूट गए थे।