Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

बुलंदशहर : डिबाई को कल्याण सिंह नगर के साथ जिला मुख्यालय डिबाई बनाये जाने के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर : डिबाई को कल्याण सिंह नगर के साथ जिला मुख्यालय डिबाई बनाये जाने के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन

इन दिनों उत्तर प्रदेश में नए जिले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है,वही अब डिबाई को जिला बनाने की मुहीम रफ़्तार पकड़ रही है,अब लोग धरना प्रदर्शन करने पर भी उतर आये हैं,और प्रशासन को थोड़ा सा धमकाते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा,जिसमे मुख्य भूमिका में रहे जागरूक नागरिक मंच के सरंक्षक व संयोजक राकेश वार्ष्णेय के साथ अन्य जागरुक नागरिक मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे,साथ ही अवाम विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जागरूक नागरिक मंच का समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमे डिबाई को कल्याण सिंह नगर बनाने की और डिबाई में ही जिला मुख्यालय बनाया जाये साथ ही कई सारे बिन्दुओ को भी बताया जिसमे डिबाई क्यों जिला बनना चाहिए? इस पर भी जोर दिया गया वहीं अवाम विकास मंच के संगठन महासचिव मुहीब खान ने बताया की उन्होंने अपने संगठन के बैनर तले डिबाई को जिला बनाने की मांग कई वर्षो से की यहाँ तक जिले का नाम बाबू कल्याण सिंह के नाम पर हो इस बात को भी जगह जगह पर हमने उठाया साथ ही लखनऊ जाकर अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के सरंक्षक माननीय राजू भैया को भी ज्ञापन एक वर्ष पूर्व हमने सौंपा था,और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जी से भी मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा,अब यह घोषणा जैसे ही हुयी की बाबूजी के नाम पर कल्याण सिंह नगर बनने जा रहा है तो यह समस्त संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ लोगो के लिए भी हर्ष का विषय और हम मांग करते हैं की जिला

अनूपशहर,अतरौली,शिकारपुर तहसील को मिलाकर डिबाई को जिला मुख्यालय बनाया जाए,वहीँ रिटार्यड IG केपी सिंह लोधी ने भी इस बात का पूर्ण समर्थन करते हुए अपने
रखे और कहा की अतरौली तो जिला बने तो बने लेकिन डिबाई को 77 वां जिला बनाया जाए और हमारा एनसीआर का दर्जा हमसे दूर न किया जाये,वहीँ जन कल्याण  अभियान  के सयोंजक कृष्णा राष्ट्रवादी ने भी अपने बैनर तले कई मुद्दों को उठाया और कहा की जिला मुख्यालय डिबाई के लिए ही मिलना चाहिए हमारा डिबाई केंद्र में हैं अतरौली से भी अनूपशहर से भी और शिकारपुर से भी इन सभी बातो को कार्यकर्ताओ के साथ विभिन्न मंच के पदाधिकारियो ने अपने अपने स्तर से कहा वही ज्ञापन लेने पहुचें उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा जो भी समस्या है ज्ञापन के द्वारा ले ली गयी हैं और इन्हे उच्च स्तर पर पहुंचाया जायेगा ज्ञापन सौंपने में कई कार्यकर्ता जैसे की आशीष भरद्वाज,जागरूक नागरिक मंच के कोषाध्यक्ष कुमुद किशोर भारतीय,सुमित लोधी नरायनपुर आदि लोग शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *