नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों पिछले कुछ दिनों पूर्व एक विषय चर्चा में था दिव्यांग के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई थी जिसमें डिबाई के ग्राम असद पुर घेड़ का यह मामला था जहां एक मानसिक रूप से विकृत महिला के साथ दुष्कर्म करने का विषय चर्चा में था जब खबर चर्चा में आई तो पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि डिबाई विधायक माननीय चंद्रपाल सिंह लोधी ने तुरंत इस केस पर संज्ञान लिया लखनऊ विधानसभा में होने के चलते वह डिबाई नहीं आ सके थे लेकिन जैसे ही लखनऊ विधानसभा से डिबाई के लिए रवाना हुए तो तुरंत सबसे पहले दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले तथा उन्होंने यह आश्वासन भी दिया है कि पुलिस जो भी कार्रवाई करे वह सच्चाई से करे मेरी विधानसभा में किसी भी गुंडे या किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा जब वह पीड़ित परिजनों से मिले तो उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए की जो भी कार्रवाई हो वह डिबाई विधानसभा के लिए एक उदाहरण बन जाए जिससे आगे से कोई भी ऐसे दुष्कर्म करने से पहले 100 बार सोचे |
डिबाई बड़ी खबर: दिव्यांग दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले विधायक बोले सच्चाई से होगी जांच








Leave a Reply