नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों जैसा कि आपको पता है कि हम आपको नई नई खबरों से मुखातिब कराते रहते इसी संबंध में डिबाई की ही एक खबर है जहां नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यापारियों द्वारा और उनकी संस्था डिबाई केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा नगर में एक शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा प्रथम वार्षिक समारोह और संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें बुलंदशहर से पधारे विभिन्न अधिकारी गण ड्रग इंस्पेक्टर श्री अनिल आनंद जी तथा मेरठ से पधारे नरेश मोहन जी और बुलंदशहर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव गर्ग व सचिव संरक्षक देवेश त्यागी जी उपस्थित रहे तथा साथ में मुख्य अतिथि के तौर पर डिबाई के विधायक माननीय चंद्रपाल सिंह लोधी जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवेश त्यागी जी ने एक बहुत ही अच्छी बात दवा व्यापारियों के लिए समझाई उन्होंने बोला की दवा वही दे जो आप खुद के परिवार को दे सकें अर्थात वही दवा दें जो आप अपने फैमिली मेंबर्स को दे सकें कोई भी नशीली दवाएं ना बेचें कोई एडिक्शन वाली दवा ना बेचें जिससे कि समाज में कोई गलत संदेश ना जाए बाकी बुलंदशहर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट अपने सभी व्यापारियों के साथ है कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमियां होती रहती है उन कमियों में सुधार ही सार्थक प्रयास है चाहे वह बैच नंबर की गलतियां हो या फिर बिल की आप सभी यदि बिल को बनाएंगे जो जो थोक विक्रेता है यदि वह बिल्कुल ठीक प्रकार से बनाएंगे और ठीक प्रकार से जो अपना माल बेचेंगे तो उन्हें कोई भी दिक्कत किसी भी अधिकारी से नहीं होगी हालांकि यह भी है कि यदि कोई भी सरकारी विभाग हो यदि उसकी भी जांच की जाए तो उसमें भी बहुत सारी खामियां बहुत सारी कमियां उसमें भी जरूर निकलेंगी कोई गलतियां इंसान ही करता है इसी संबंध में बुलंदशहर के ड्रग इंस्पेक्टर अनिल आनंद अनिल आनंद जी ने कहा कि अधिकारियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है कोई भी अधिकारी आपकी हानि नहीं सोच सकता जब चेकिंग या निरीक्षण के लिए कोई भी अधिकारी आए तो हड़बड़ी की जगह उनसे आपसी सामंजस्य बिठाकर उनसे बात कीजिए और बिल्स का विशेष ध्यान रखिए क्योंकि बिल्स का ध्यान रखने में आपका ही भला होने वाला है आपके लिए ही बहुत उपयोगी होने वाला यदि आप बिल बना कर देते हैं तो उससे नकली दवाओं की पहचान हो जाती है हालांकि कभी-कभार तो अधिकारी भी नकली दवाओं की पहचान नहीं कर पाते यदि आप बिल बनाएंगे तो बिल से क्या होगा कि जो बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो नकली दवाइयां बना रही हैं ऐसी कंपनियां एक चैन सिस्टम के माध्यम से पकड़ी जा सकते हैं इसलिए आप बिल को बनाएं ,और कोई भी ऐसी गलती ना करें जिसमें आपकी कमी नजर आए बाकी आप सभी का बहुत-बहुत आभार जो इस प्रकार का कार्यक्रम आपने किया ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे कि दवा व्यापारियों में भी नई नई ऊर्जा का संचार हो वही मेरठ से पधारे नरेश मोहन जी उन्होंने कहा गैर लाइसेंसी जो व्यक्ति हैं वह अपना लाइसेंस बनवा लें अब तो फार्मासिस्ट भी इतने हैं कोई भी अपना लाइसेंस आपको दे सकता है आपके साथ जॉब कर सकता है बैठ सकता है आपकी दुकान पर यदि आपके पास लाइसेंस नहीं है तो उसको बनवा लें और अधिकारियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकारी आपकी हानि कभी नहीं सोच सकता आपके लाभ के लिए ही प्रशासन बनाया गया है तो वहीं विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने कहा की दवाई व्यापारी हो या फिर अन्य व्यापारी हम सभी व्यापारियों के साथ खड़े हैं यदि कोई भी अधिकारी किसी भी व्यापारी को परेशान करता है तो वह सुन ले किसी भी व्यापारी का शोषण कभी स्वीकार्य नहीं होगा नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यापारियों में नगर के गर्ग मेडिकल स्टोर,पवन मेडिकल एजेंसी, बालाजी मेडिकल स्टोर, राज मेडिकल स्टोर ,लोधी मेडिकल स्टोर, लाहोरिया मेडिकल स्टोर, महारानी मेडिकल स्टोर ,कृष्णा मेडिकल एजेंसी, हर्ष मेडिकल स्टोर, वैद्य जय चरण लाल एंड संस ,न्यू राजपूत मेडिकल स्टोर, मित्तल मेडिकल स्टोर, इंद्र मेडिकल स्टोर ,दुर्गा मेडिकल स्टोर ,आदि मेडिकल स्टोर वाले उपस्थित रहे
डिबाई : नगर की डिबाई कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा हुआ शैक्षिक कार्यक्रम








Leave a Reply