Sat. May 17th, 2025

साथियों स्वतंत्रता दिवस का अवसर है और इस अवसर पर बॉलीवुड में भी हंगामा मचा हुआ है एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सनी देओल की गदर2 रिलीज हुई है अगर हम गदर2 का रिकॉर्ड देखें तो इस समय पूरे भारत में गदर2 ने सुनामी ला रखी है क्या उत्तर प्रदेश? क्या मध्यपदेश? क्या हरियाणा? क्या राजस्थान? क्या झारखंड? क्या बिहार ?क्या दिल्ली ?सब जगह ग़दर 2 का तूफान मचा हुआ है लोग ट्रैक्टर से फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल तक पहुंच रहे है कोई हथोड़ा लेकर तो कोई नल लेकर इस फिल्म को देखने पहुंच रहा है दर्शकों का उत्साह इतना भारी है कि देखते ही बनता है गदर टू गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है जिसमें मुख्य भूमिका में सनी देओल तथा उत्कर्ष शर्मा ,अमीषा पटेल और सिमरत कौर हैं सिमरत कौर ने तो पूरी फिल्म में तबाही मचा रखी है सिमरत कौर ने एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभाई है जिनका किरदार दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है यहां तक कि दर्शक सिमरत कौर को भाभी का दर्जा दे रहे हैं बोल रहे हैं कि एक बार सनी देओल पाकिस्तान से भाभी लाया था इस बार सनी देओल के बेटे ने हिंदुस्तान को नई भाभी दे दी तो साथियों फिल्म का जो रिव्यू है बहुत अच्छा चल रहा है थियेटर्स में फिल्म ने तूफान मचा रखा है अगर हम आसान भाषा में कह दे तो गदर मचा रखी है सब जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर गदर2 का Collection अब तक कितना हो चुका है पहले दिन की बात की जाए 11 अगस्त को गदर2 की पहले दिन की कमाई 40.10 करोड़ की थी और दूसरे दिन की कमाई 43.08 करोड़ और तीसरे दिन यानी कि रविवार के दिन तो पिक्चर ने कमाल ही कर दिया 51.70 करोड़ की कमाई इस पिक्चर में रविवार के दिन की यदि इनका टोटल किया जाए तो फिल्म ने लगभग 134 करोड रुपए की कमाई बीते 3 दिनों में कर ली है और लोगों में उत्साह है पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे थियेटर्स में गूंज रहे हैं

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *