इस्लामिक राष्ट्रों की कट्टरपंथ के विरोध में अब वहां की महिलाएं भी आ चुकी हैं,स्थिति यह हो चुकी है कि महिलाएं और ईरान की यूनिवर्सिटी की छात्राएं अब कपड़े उतारकर हिजाब विरोध का प्रदर्शन कर रही हैं,सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक महिला को हिरासत में लेते देखा जा सकता है, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजॉब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था |
ईरान में महिलाएं काफी लंबे समय से हिजाब पहनने का विरोध कर रही हैं,जो कि इस्लामिक कट्टरपंथ को दर्शाता है,हाल ही में एक महिला ने अपना विरोध कुछ इस प्रकार से दर्ज किया कि वह अपने कपड़े उतारकर एक दीवार पर बैठ गई,ऑनलाइन वीडियो और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्विद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए |
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को देखा जाए तो एक वीडियो में इस्लामिक यूनिवर्सिटी के एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लिया गया |
छात्रा की वीडियो एक्स पर हबीब खान नामक एकाउंट से साझा की गई जिसमें कहा गया कि जब ईरानी पुलिस का आक्रमण एक लड़की पर होता तेहरान यूनिवर्सिटी में होता है,जो कि हिजाब के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी तो उसने अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया,इसके बाद वह IRGC Intelligence द्वारा गिरफ्तार कर एक अज्ञात जगह ले जाई गई |








Leave a Reply