Fri. Jan 9th, 2026

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट सायरन, 23 जनवरी को होगी मॉक ड्रिल

लाइट्स ऑफ–अलर्ट ऑन, जनसुरक्षा की होगी वास्तविक परीक्षा

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में जनसुरक्षा को लेकर 23 जनवरी को एक बड़ी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ ब्लैकआउट का सायरन बजेगा और निर्धारित समय पर लाइट्स ऑफ कर दी जाएंगी। इस अभ्यास के जरिए आपात परिस्थितियों से निपटने की प्रशासनिक, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारियों की वास्तविक परीक्षा ली जाएगी।

उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा संयुक्ता समद्दार ने कहा कि यह ब्लैकआउट मॉक ड्रिल केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि जनसुरक्षा को मजबूत करने का अहम अभ्यास है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा या आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और जनभागीदारी कितनी प्रभावी है, इसका आकलन इस ड्रिल के माध्यम से किया जाएगा।

मंगलवार अपराह्न प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 75 जनपदों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मॉक ड्रिल की तैयारियों, सायरन संचालन, ब्लैकआउट की समय-सीमा, आवश्यक सेवाओं की निरंतरता और आम जनता को जागरूक करने जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की घबराहट न हो। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग करें, अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

👍किसानों के भुगतान को लेकर बनी स्थिति का समाधान, गगन लोधी की पहल से प्रीमियर डेयरी ने किया अंतिम भुगतान अतरौली एमसीओ अतरौली पर प्रीमियर डेयरी से जुड़े किसानों के भुगतान को लेकर उत्पन्न स्थिति पर समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर सकारात्मक एवं समाधानपरक बातचीत की। इस संवाद और पहल के परिणामस्वरूप प्रीमियर डेयरी प्रबंधन द्वारा समस्त किसानों का पूर्ण एवं अंतिम भुगतान कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों में संतोष और खुशी का माहौल है। किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि गगन लोधी के हस्तक्षेप और प्रयास के बिना यह समाधान संभव नहीं था। प्रीमियर डेयरी प्रबंधन ने बताया कि एमसीसी अतरौली पर विगत वर्षों से किसानों को निरंतर, पारदर्शी एवं उचित दर पर समयबद्ध भुगतान किया जाता रहा है। हालांकि डेयरी सचिव द्वारा आवश्यक किसान विवरण (डेटा) उपलब्ध न कराए जाने एवं दूध की मात्रा में कमी को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि अब “ऑन रूट” प्रणाली के तहत सीधे किसानों से दूध की खरीद की जाएगी। इस निर्णय को किसानों के हित में बताते हुए किसानों ने कहा कि प्रीमियर डेयरी समय रहते भुगतान कर अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है और वे आगे भी इसी डेयरी से जुड़े रहना चाहते हैं। किसानों ने समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी आवाज को मजबूती से उठाकर समाधान तक पहुंचाया। इस अवसर पर MPD के GM, AGM, एमसीसी ओनर श्री तरुण कुमार वाष्र्णेय, एरिया मैनेजर श्री उमेश यादव, सेंटर इंचार्ज श्री मोहन, केमिस्ट सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने कंपनी के निर्णय की सराहना करते हुए इसे किसानों के हित में बताया।