पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर MP हाई कोर्ट इंदौर खंड पीठ के समक्ष शुक्रवार को जनहित याचिका दायर हो गई है याचिका कर्ता ने मांग की के घोटाले आरोपियों को कठिन से कठिन सजा दी जाए और घोटाले की अधिक प्रभावशाली जांच की जाय । याचिका में कहा गया ऐसे घोटाले पहले भी इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में हुए है अतः ऐसा कुछ किया जाए जिससे आगे किसी भी प्रकार की परीक्षाओं में घोटाले व गड़बड़ी न हो । याचिका में यह भी आरोप है की भर्ती के नाम पर ग्वालियर के कॉलेज में परीक्षा पास करने के लिए करोड़ों का आदान प्रदान हुआ है ।
हाई कोर्ट में यह याचिका रघुनंदन सिंह परमार की ओर से एडवोकेट जीपी सिंह ने दर्ज की है ।