डिबाई नगर के मोहल्ला महादेव के महादेव मंदिर में *अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल* 6 वा स्थापना दिवस हवन यज्ञ कर धूमधाम से मनाया गया ,
कार्यक्रम मुख्य वक्ता विभाग महामंत्री ग्रीश बजरंगी तथा संचालन जिला महामंत्री संजय ठाकुर, कार्यक्रम के आयोजक नगर अध्यक्ष महेश राजपूत तथा नगर मंत्री जितेंद्र कुमार उर्फ गोलू हरिओम सिंह व समाज कार्यकर्ताओं के सहयोग से कराया, मुख्य वक्ता के रूप में आए विभाग महामंत्री ग्रीश बजरंगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की स्थापना 24 जून 2018 हिंदू साम्राज्य दिवस के शुभ अवसर पर भारत के संत शक्ति आशीर्वाद के साथ हुई थी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज संगठित करना हिंदू धर्म की रक्षा और समाज की सेवा करना भारत के लाखों गांवों और कस्बों में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एक मजबूत प्रभावी स्थाई और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा है, दुनिया भर में हिंदू विरोधियों में वृद्धि के साथ एक मजबूत और विश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे बड़ा आकार ले रहा है आगे कहा कि कोई हिंदु भूखा न सोय( एक मुट्ठी अनाज ) निशुल्क कानूनी सलाह हिंदू एडवोकेट फोरम, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक परिषद, पुजारी परिषद, इंडिया हेल्पलाइन, हिंदू हेल्पलाइन आदी क्षेत्रों में अधिक सेवा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू समाज की जड़ों को मजबूत कर रहा है अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल अपने मूल मूल्यों विश्वासों और पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए राम जन्मभूमि मथुरा काशी गौ हत्या धर्मांतरण लव जिहाद रक्षा गौ हिंदू मंदिर मुद्दा आतंकवाद बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाकर हिंदू समाज की अदम्य शक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर रहा है रहा है, हर गांव, नगर, बाड, में ज्यादा से ज्यादा हनुमान चालीसा केंद्र चलाने का आह्वान किया,
उपस्थित रहे
गोपाल हिंदू जिला उपाध्यक्ष राष्टीय बजरंग दल बुलंदशहर,
डॉ उपेंद्र तहसील सह गौरक्षा प्रमुख डिबाई,
जीतू बजरंगी तहसील गोरक्षा प्रमुख डिबाई
अरूण कुमार, हरिओम पंडित, शिवम् बजरंग,
कौशल, वेद प्रकाश, दुष्यंत, दीपक, सत्य प्रकाश, भीमसेन, मुनेंद्र, सत्यप्रकाश आदि,
Leave a Reply