नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों आज सुबह की बहुत बड़ी घटना डिबाई नगर में हुई है नगर की बाट वाली गली में स्थित राधेश्याम गुप्ता जी की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि लगभग 5:00 से 6:00 के बीच यह आग का हादसा हुआ है जब लोगों ने ऊपर आग की लपटें उठती हुई देखी तब वहां शोर मचा आग लगने का उसके बाद तुरंत मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची उन्होंने आग पर काबू पाया आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया कि किस कारण से आग लगी है लेकिन इतना जरूर बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का नुकसान व्यापारी को हो चुका है