Fri. May 16th, 2025

Breaking News Dibai :

नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों जैसा कि आपने देखा होगा कि पिछले 7 वर्षों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक वादा करते आए हैं कि सड़क  गड्ढा मुक्त होंगी लेकिन अपनी बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा क्षेत्र में हम जब सड़कों पर गुजरते हैं तो कुछ सड़कें तो  बनती हुई दिखाई देती हैं लेकिन कुछ सड़कें ऐसी हैं कि जो 5 साल से टूटी हुई पड़ी है लेकिन उनका कोई देखरेख करने वाला नहीं है लगभग 2 फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं जनता इतनी परेशान है कि कोई सुनने वाला नहीं है यदि जनप्रतिनिधियों के पास जाएं तो जनप्रतिनिधि यह कहकर आश्वासन दे देते हैं कि जल्द ही सड़क का निर्माण होगा लेकिन कब होगा इसकी  तारीख कोई नहीं बताता, आखिर क्या होगा इन सड़कों का इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है ऐसे ही एक सड़क जो कि धर्मपुर मार्ग के नाम से जानी जाती है नगर के मुख्य चौराहे से नगर पालिका परिषद से गणेशपुर तक का मार्ग है पूरा मार्ग जर्जर हालत में है लगभग 2 फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं पानी जब बरसात में आता है तो पूरे के पूरे गड्ढे में पानी भर जाता है और तो और दुर्घटना घटने के चांसेस बढ़ जाते हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों के सर में जूं तक नहीं रेंगता ऐसी ही एक सड़क जोकि तीर्थ स्थल के नाम से जाना जाता है बेलौन बेलौन से रामघाट के लिए एक रास्ता है, सड़क है जो कि लगभग 10 वर्षों से टूटी हुई पड़ी है कहने को तो तीर्थ स्थल है और जब नवदुर्गा लगते हैं तो वहां श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी आती है कि यदि मंदिर प्रशासन चाहे तो वह भी सड़क बनवा सकता है लेकिन इस पर भी कोई किसी की राय नहीं आती सब झूठा आश्वासन देकर अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं ऐसे ही एक और सड़क जो कि राजघाट से कसेर कला तक की है वह भी काफी जर्जर मार्ग के रूप में परिवर्तित हो चुकी है और बता दें कि वही बाबूजी कल्याण सिंह जी का पार्क भी  है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है  ना उसे देखने वाला है माननीय विधायक जी से इस बारे में चर्चा करते हैं तो वह भी कहते हैं कि ऊपर से पैसा नहीं आ पा रहा है इस वजह से सड़कें ठीक प्रकार से नहीं बन पा रही हैं जब ऊपर से ही पैसा आ जाएगा तो सड़कों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा और जो धर्मपुर रोड है उसका भी उन्होंने आश्वासन दिया था जब हमारी एक संदेश की टीम उनके पास पहुंची सड़क का मुद्दा लेकर उन्होंने कहा था कि लगभग 2 महीने में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा लेकिन अभी तक एक महीना हो चुका है और कुछ भी कार्य वहां पर दिखाई नहीं देता है और तो और सितंबर तक यह कार्य पूरा होना था लेकिन न जाने क्या हुआ किसी की नजर लगी या कुछ अन्य कोई चीजें जो समाज को पता नहीं चल पाई उनके चलते सड़क का कार्य रुक गया सड़क का कार्य रुकने के उपरांत सड़क भी अब नहीं बन पाई है साथियों क्या सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए या जो बेकार पड़ी सड़के हैं उनका निर्माण तुरंत सुचारू रूप से किया जाना चाहिए इसके बारे में आप अपनी राय रखते हैं और खासकर जो कि धर्मपुर मार्ग है चौड़ भी भी होना है लेकिन नई तकनीकी के अनुसार बनने वाला यह रोड न जाने कब तक बनने की भीख मांगेगा यह कोई अंदाजा नहीं लगा सकता’

By rahul

2 thoughts on “डिबाई खबर : सड़कों पर गड्ढे योगी सरकार फेल ,Yogi Adityanth”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *