Thu. May 15th, 2025

देवेश लोधी( लक्ष्य स्वयं सेवक ) पुत्र श्री संजू लोधी निवासी नगला खरग् ने अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी करके आने पर लक्ष्य टीम के जिला संगठन मंत्री विक्रम सिंह लोधी व नगला खरग् कोचिंग प्रभारी शीलेन्द्र लोधी व अन्य स्वंय सेवको द्वारा मेंडू रेलवे स्टेशन पर स्वामी ब्रहानंद जी की प्रतिमा भेंट की व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । लक्ष्य टीम हाथरस की तरफ से इन्हे बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

By Shivam Lodhi Rajput

Shivam Rajput

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *