मध्यप्रदेश में पति और पत्नी मंदिर जा रहे थे उनकी अभी कुछ समय पहले ही शादी हुई है युवती की उम्र 19 साल और यूवक की उम्र 20 साल है। दरअसल पहले महिला के पति को पीटा और महिला के साथ बलात्कार किया उसके बाद आरोपी फरार हो गए । पति और पत्नी ने पुलिस स्टेशन जाकर कंप्लेन भी दर्ज कराई है। पुलिस अब तक इस मामले में 100 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अब ये मामला पक्ष और विपक्ष का मुद्दा बन चुका है। साथ ही राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना की पोस्ट भी अपलोड की है ।
भारत में आजकल बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,जिनका अभी तक किसी भी राज्य की सरकार कोई भी उपचार नहीं कर पाई है,जिसका परिणाम है यह रोज रोज बलात्कार जैसी घटनाएं होना,खैर भारत है और भारत में कुछ भी होता रहता है,इस प्रकार की ही बड़ी खबर है मध्य प्रदेश के जिला रीवा की जहां एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी भयंकर घटना को अंजाम दिया गया,आपको बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं,जो भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे हर जगह लगाती रहती है,और उसके राज्य में इस प्रकार की घटना हो जाना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान तो खड़े करता ही है,और कुछ सवाल भी छोड़ दिए जाते हैं कि क्या अब देश में मंदिर जाना भी सुरक्षित नहीं,क्या बेटियों का घर से बाहर निकलना अब भी शक के घेरे में हैं,क्योंकि यह जो घटना हुई है नवदंपति अर्थात पति पत्नी मंदिर जा रहे थे,और उनकी अभी कुछ समय पहले ही शादी भी हुई है,मिली जानकारी के अनुसार युवती की उम्र लगभग 19 वर्ष है और युवक की उम्र 20 वर्ष है,दोनों ही मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में पहले महिला के पति को पीता गया और फिर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया,और सभी आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गए,पति पत्नी दोनों ने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है,पुलिस अब तक इस मामले में लगातार जांच कर रही है और 100 से ज्यादा लोगों से बातचीत कर चुकी है,लेकिन अभी मामला कुछ समझ नहीं आ रहा है,तो वहीं मध्य प्रदेश में इस पर सियासत भी होने लगी है,यहां तक कि राहुल गांधी भी इस मामले में शांत नहीं बैठे हैं,उन्होंने इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश का यह मुद्दा उठाया है |








Leave a Reply