मिशन शक्ति के तहत सबइंस्पेक्टर ऋचा राजपूत ने किया छात्राओं को जागरूक :

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान जोरों पर हैं जिसके अंतर्गत महिलाओं पर होते अपराध,परामर्श व साइबर अपराध के बारे में लोगों को और विशेषतः महिलाओं को जागरूक किया जाता है,बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा में जब से मिशन शक्ति का आगाज हुआ है तब से मिशन शक्ति केंद्र पर तैनात सब इंस्पेक्टर रिचा राजपूत भी अपनी पुलिसकर्मियों को लेकर जगह जगह जाकर इस अभियान को चला रही हैं, डिबाई कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जाकर कल उन्होंने छोटी छोटी छात्राओं के बीच जाकर यह समझाया कि यदि कोई गलत तरीके से टच करता है तो उससे कैसे बचें? कैसे उससे बचाव करें,यदि कोई लड़की को परेशान करता है तो कैसे पुलिस को इनफॉर्म करें? और साइबर अपराध जो आजकल आम बात हो चुकी है उस से कैसे बचा जाए? इन सब बातों को वहां मौजूद शिक्षिकाओं और छात्राओं को समझाया गया और जागरूक अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी रवि रतन सिंह के निर्देश के पर यह अभियान चलाया जा रहा है,जिससे लोगों में जागरूकता तो बढ़ेगी ही साथ ही साइबर फ्रॉड से भी लोग बच सकते हैं,इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गईं ऋचा राजपूत से जब मिशन शक्ति अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ गुड टच बेड टच को भी समझाना है जिससे महिलाएं किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार न हो,और हमारी उतर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं,इस अभियान में सब इंस्पेक्टर रिचा राजपूत के साथ कांस्टेबल दीप्ति,PRD महिला अनूपी भी शामिल रहीं.







Leave a Reply