Wed. May 14th, 2025

बुलंदशहर के नरौरा में होगा मॉकड्रिल –

बुलंदशहर ब्रेकिंग : 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर अब भारत ने आतंक के खिलाफ भारतीय सेनाओं को खुली छुट दी है,और प्रतिदिन प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री,रक्षामंत्री,विदेश मंत्री सभी अनेकों बैठक ले रहे हैं,सेना को खुली छूट मिलने के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव की स्थिति है,तनाव इतना बढ़ चुका है कि अब युद्धस्तर पर बदला लेने की तैयारी चल रही हैं तो अब दोनों ही देश मिसाइल परीक्षण करने में लगे हुए हैं एक तरफ पाकिस्तान डरा हुआ है,और हर दिन गीदड़ भभकी दे रहा है,अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जैसा देश चाहता है वैसा ही होगा अब सवाल ये है कि क्या भारत युद्ध की तरफ बढ़ रहा है,सेना को मिली छूट से तो यही लगता है कि सेना कुछ न कुछ बड़ी कारवाई करेगी,13 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक वो बदला भारत नहीं ले पाया लेकिन सरकार की तैयारियां पूरी है क्योंकि कुछ बड़ा करने से पहले बहुत बड़े अब्द निर्णय लेने पड़ते हैं,सेना की आतंक के खिलाफ कार्रवाई को कहीं पाकिस्तान अपने ऊपर हमला समझ भारत पर हमला न कर दे तो इसको देखते हुए भारत ने भी बॉर्डर से लेकर पूरे देश में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं,5 मई को भारत के गृह मंत्रालय से मॉक ड्रिल का आदेश जारी कर दिया है,जहां देश में 244 जिलों में मॉक ड्रिल का अभ्यास होगा,जिसमें नागरिकों को सुरक्षा की सलाह देना,नागरिकों को इस तरह से तैयार किया जायेगा जिसमें की आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए यह सभी नागरिकों को बताया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में होगी मॉकड्रिल – 

भारत सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में मॉकड्रिल  करने के आदेश भी दे दिए हैं जिससे उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलें में 7 मई को मॉकड्रिल के साथ ब्लैक आउट भी होगा |

बुलंदशहर है सबसे संवेदनशील ज़िला: 

उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में सबसे संवेदनशील ज़िला बुलंदशहर है जिसमें डिबाई विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली नगर पंचायत नरौरा में परमाणु विद्युत संयंत्र स्थित है,इसलिए उत्तर प्रदेश की लिस्ट जारी होने पर सबसे पहले नरौरा का ही नाम है,नरौरा जो कि बहुत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है,7 मई को नरौरा में मॉकड्रिल किया जाएगा |

सिविल डिफेंस ने जारी किया पत्र : 

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जैसे ही जिलों की सूची सामने आई तो पूरे भारत की सिविल डिफेंस हरकत में आई और उन चिह्नित जगह की सिविल डिफेंस ने पत्र जारी कर दिया जिसमें मॉकड्रिल के साथ साथ ब्लैक आउट के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं जिसमें कुछ निर्देश इस प्रकार हैं –

दुश्मन द्वारा हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आवास सड़क तथा नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु उनकी विद्युत बिजली बंद रखना ब्लैकआउट प्रकाश प्रबिंध कहलाता है

उक्त परिप्रेक्ष्य में दिनांक 7 5.2025 को समय रात्रि 7:00 से नागरिक सुरक्षा कार्यालय टीएसएल परिसर नरोरा तथा आसपास के क्षेत्र में ब्लैकआउट एक्सरसाइज को आयोजित किया जाएगा जिसमें नागरिकों के बचाव संबंधी आपातकालीन विधियों का अभ्यास/प्रदर्शन किया जाएगा.

अरे आप समस्त नागरिकों से अपील है कि दिनांक 7.5.2025 को अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट/प्रकाश/इनवर्टर इत्यादि के प्रकाश को रात्रि 7 बजे से 7:10 तक देश हित में बंद रखें,जिससे बाहर प्रकाश दिखाई न दे.

1- कृपया अपने घरों पर रहें .

2- प्रत्येक स्थान की लाइट बंद कर दें .

3 – कृपया भगदड़ न करें.

4 – कृपया धूम्रपान न करें .

5 – कोई माचिस, मोबाइल,टॉर्च,फ्लैश लाइट का इस्तेमाल न करें.

6 – यदि किसी घर अथवा प्रतिष्ठान की खिड़की से प्रकाश बाहर निकलता दिखे तो उस स्थान पर काला कागज लगाएं.

7 – सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइट बंद करें तथा जहां जो हो ,वहीं वाहन के साथ रुक जाए.

8 – अवगत हो कि आयोजित होने वाले ब्लैक आउट में सिविल डिफेंस कीे वार्डेनों की सहायता ली जा रही है.कृपया क्षेत्र के वार्डेनों का सहयोग करें

9 – सायंरन 2 मिनट लगातार ऊंची आवाज में बजने पर बचाव कार्य वी अन्य गतिविधियों में लग जाएं

 

 

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *