- Adipuruahsh movie को लेकर बबाल
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों जैसा कि आपको पता है कि आजकल आदि पुरुष फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा विवाद चल रहा है यहां तक कि अब उसके डायलॉग्स भी बदल दिए गए हैं लेकिन कोई ना कोई बड़ा सुपरस्टार जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है वह इस फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा गर्मजोशी में है जिस प्रकार से आपने देखा हुआ कि मुकेश खन्ना पहले भी अपनी प्रतिक्रिया इस पिक्चर पर दे चुके हैं फिर से उनका एक विवादित बयान आया है और उन्होंने और उन्होंने इस फिल्म को लेकर बहुत ही बड़ा विवादित बयान दे दिया है उन्होंने इस फिल्म की पूरी टीम को जिंदा जला देने की बात कही है, साथियों जिंदा जला देना आदि पुरुष की टीम को यह विवादित बयान मुकेश खन्ना के द्वारा दिया गया आपको बता दें कि मुकेश खन्ना सुपरस्टार है जो शक्तिमान में आपको दिखाई दिया करते थे और तो और सौगंध से लेकर बहुत सारी इन्होंने ऐसी फिल्म की है जो सुपर हिट भी रही है और हिट भी रही है लेकिन ज्यादातर पहचान शक्तिमान और महाभारत के भीष्म पितामह के रूप में रही है तो साथियों क्या ये बयान उचित है ?
‘आदिपुरुष’ का पूरे देश में विरोध हो रहा है लेकिन वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने विरोध-विरोध में विवादित बयान दे दिया है. खन्ना ने रामायण के साथ ‘भयानक मजाक’ बताया था. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को ‘जिंदा जला देने’ की बात कह डाली. एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, “इन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए. टीम को 50 डिग्री पर जिंदा जला देना चाहिए. ऐसी फिल्म बनाकर यह नहीं कह सकते कि हमारी फिल्म का विराेध मत करो.”
Adipurush movie ,Mukesh Khanna ,Mukesh Khanna Reaction on Adipurush
#Adipurush #AdipurushDialogues #AdipurushReview #MukeshKhanna #Prabhas #OmRaut #KritiSanon #LordRam