लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क कोचिंग में सिकंन्द्राराऊ क्षेत्र के बच्चे अध्ययन कर रहे हैं, हमारी वार्ता कोचिंग के शिक्षक श्री अजय राजपूत एवं श्री देवेश राजपूत से हुई उन्होंने हमें बताया की इस सेंटर में करीब 95 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इस सेंटर के माध्यम से बच्चों को उनकी अकादमिक एवं नवोदय, विद्याज्ञान, सैनिक स्कूल आदि के लिए तैयारी कराई जाती है। कोचिंग का मार्गदर्शन श्री अमरपाल सिंह लोधी IRS जॉइंट कमिश्नर भारत सरकार, श्री हरदेव सिंह लोधी (प्राधानचार्य ) द्वारा किया जा रहा है एवं अन्य मेंटर समय – समय पर बच्चों का सेमिनार आयोजित करके उन्हें राह दिखाते हैं। लक्ष्य संगठन के जिलाध्यक्ष श्री शेखर राजपूत, महामंत्री श्री प्रभात राजपूत, कोषाध्यक्ष श्री रामगोपाल वर्मा ने हमें बताया की लक्ष्य इस कोचिंग के अलावा अन्य कोचिंग भी संचालित कर रहा है हाथरस जंक्शन के पास ग्राम नगला खरग में भी कोचिंग सेंटर संचालित है जिसके प्रभारी श्री रवी राजपूत जी हैं। अध्यक्ष ने हमें बताया की जल्द ही लक्ष्य द्वारा जनपद में शिक्षा के लिए हम और कार्य करने की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं जैसे निःशुल्क पुस्तकालय, Skills डेवलपमेंट आदि।